SSC CHSL 2022 Notification: सीएचएसएल परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी, जानें एग्जादम डेट और आवेदन कैसे करे।
SSC Recruitment 2022: कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) आज कम्बाइंड हायर सेकंडरी लेवल परीक्षा (SSC CHSL) का नोटिफिकेशन जारी कर दिया। एसएससी सीएचएसएल परीक्षा के जरिए केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों में लोवर डिविजन क्लर्क (LDC)/जूनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट, पोस्टल असिस्टेंट (PA)/सॉर्टिंग असिस्टेंट (SA), डेटा एंट्री ऑपरेटर आदि पदों के लिए योग्य अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा। एसएससी सीएचएसएल में 12वीं पास युवा आवेदन कर सकते हैं। आवेदन आयोग की वेबसाइट ssc.nic.in से किए जा सकते हैं।
Staff Selection Commission (SSC) has announced a notification to conduct Combined Higher Secondary Level (10+2) Exam 2021 for the recruitment of Lower Divisional Clerk (LDC)/ Junior Secretariat Assistant (JSA), Postal Assistant/ Sorting Assistant, Data Entry Operator (DEO) vacancy. Those Candidates who are Interested to the following vacancy and completed all Eligibility Criteria can read the Notification & Apply Online
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि -01-02-2022 से 07-03-2022
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि -07-03-2022 (23:00)
ऑनलाइन आवेदन शुल्क जमा कराने की अंतिम तिथि – 08-03-2022 (23:00)
ऑफलाइन यानी चालान से फीस जमा कराने की लास्ट डेट- 10-03-2022
ऑनलाइन आवेदन फॉर्म करेक्शन की डेट -11-03-2022 से 15-03-2022 (23:00)
सीएचएसएल टीयर-1 की परीक्षा तिथि – मई 2022
सीएचएसएल टीयर-2 की परीक्षा तिथि – बाद में जारी की जाएगी।
रिक्तियों की संख्या – एसएससी की ओर से सही समय पर वेबसाइट https://ssc.nic.in
शैक्षिक योग्यत एवं आयु सीमा:-
एसएससी सीएचएसएल 2021 परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को कक्षा 12 की परीक्षा या समकक्ष उत्तीर्ण होना चाहिए। साथ ही आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 18-27 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
रिक्त पदों में लोवर डिविजन क्लर्क (LDC)/जूनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट, पोस्टल असिस्टेंट (PA)/सॉर्टिंग असिस्टेंट (SA), डेटा एंट्री ऑपरेटर (DEO), डेटा एंट्री ऑपरेटर ग्रेड ‘A’ जैसे पद शामिल हैं।
Application Fee:-
• For Others: Rs. 100/-
• For Women, SC, ST, PWD, Ex Serviceman Candidates: Nil
• Payment Mode: Through Online/ Offline
Budget 2022 Highlights : वित्त मंत्री के बड़े एलान, आपके लिए इस बजट में क्या है बजट में खास
Budget 2022 Highlights : वित्त मंत्री के बड़े एलान, आपके लिए इस बजट में क्या है बजट में खास
Key Highlights of Union Budget 2022:- वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज, मंगलवार को एक ग्रोथ-ओरिएंटेड बजट पेश किया, जिसमें चार पिलर- प्रोडक्टिविटी, क्वाइमेट एक्शन, फाइनेंसिंग इन्वेस्टमेंट और पीएम गति शक्ति योजना पर फोकस किया गया है. प्राइवेट इन्वेस्टमेंट और विकास को बढ़ावा देने के लिए बजट में पूंजीगत खर्च को 35.4 प्रतिशत बढ़ाकर 7.50 लाख करोड़ रुपये किया गया है. बजट घोषणाओं से एक्सपर्ट्स खुश हैं क्योंकि उनका मानना है कि इंफ्रास्ट्रक्चर पर जोर और कैपिटल एक्सपेंडिचर का विस्तार आगे बढ़ने का रास्ता है. वित्त मंत्री ने यह ऐलान भी किया है कि वित्त वर्ष 2022-23 के दौरान रिजर्व बैंक (RBI) डिजिटल करेंसी की शुरुआत करेगा. निर्मला सीतारमण ने वर्चुअल डिजिटल एसेट्स यानी क्रिप्टो करेंसी और NFT से होने वाली आय पर 30 फीसदी की दर से भारी-भरकम टैक्स लगाने का एलान भी किया है. हमने यहां बजट 2022 की कुछ खास हाईलाइट्स आपके लिए निकाली हैं. बजट की सभी खास बातें यहां दी गई हैं.
रक्षा बजट में हुई 47 हजार करोड़ की बढ़ोत्तरी:-
भारत सरकार ने वित्त वर्ष 2022-23 के लिए रक्षा बजट में 5.25 लाख करोड़ रुपये के बजट का प्रावधान किया है। जो कि पिछले वित्त वर्ष की तुलना में 47 हजार करोड़ रुपय ज्यादा है। सरकार ने बजट में तकरीबन 10 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी की है। इसमें से रेवेन्यू बजट के रूप में 3.65 लाख करोड़ रुपये और कैपिटल बजट के रुप में 1.6 लाख करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है।
डिफेंस सेक्टर में आत्मनिर्भरता बढ़ाने के लिए भी वित्त मंत्री ने बड़े प्रावधान का ऐलान किया है। डिफेंस प्रोक्योरमेंट में घरेलू कंपनियों के लिए 68 प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने किया ने किया है।
रक्षा में आत्मनिर्भरता:-
बजट भाषण में वित्त मंत्री ने कहा, हमारी सरकार निर्यातों को कम करने और सशस्त्र बलों के लिए उपकरणों में आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है। पूंजीगत खरीद बजट के 2021-22 में 58 प्रतिशत से बढ़ाकर वर्ष 2022-23 में घरेलू उद्योग के लिए 68 प्रतिशत तक बढ़ाया किया जाएगा।
रक्षा अनुसंधान और विकास कार्य उद्दिष्ट रक्षा अनुसंधान और विकास बजट के 25 प्रतिशत के साथ उद्योगों, स्टार्ट-अप और शिक्षा जगत के लिए खोला जाएगा। निजी उद्योगों को एसपीवी मॉडल के माध्यम से डीआरडीओ और अन्य संगठनों के सहयोग से सैन्य प्लेटफार्म और उपकरणों के डिजाइन और विकास निष्पादित करने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा। एक स्वतंत्र नोडल अम्ब्रैला निकाय को व्यापक परीक्षण और प्रमाणन आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए स्थापित किया जाएगा।
पिछले वित्त वर्ष मे रक्षा क्षेत्र को मिले थे 4.78 लाख करोड़ :-
पिछले वित्त वर्ष(2022-22) के लिए बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने रक्षा क्षेत्र के बजट में 1.4 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी की थी। वित्त वर्ष 2021-22 के लिए रक्षा क्षेत्र के लिए 4.78 लाख करोड़ रुपये का प्रावधान किया था। इस राशि में से 1.35 लाख करोड़ रुपये रक्षा उपकरणों की खरीद के लिए आवंटित किए गए थे। भारतीय वायुसेना के लिए पिछले वित्त वर्ष में सबसे अधिक राशि का आवंटन किया गया था। उसे 53 हजार करोड़ रुपये मिले थे। वहीं थल सेना को 36 हजार करोड़ और इंडियन नेवी के खाते में 37 हजार करोड़ रुपये आए थे।
कटे और पॉलिश हीरे व रत्नों पर कस्टम ड्यूटी को घटाकर 5% किया जाएगा.
मोबाइल चार्जर सस्ता होगा.
खेती का सामान सस्ता होगा.
हीरे के गहने सस्ते होंगे.
जूते-चप्पल सस्ते होंगे.
विदेश से आने वाली मशीने सस्ती होंगी.
क्रिप्टो करेंसी और NFT से आय पर 30 फीसदी टैक्स:-
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने वर्चुअल डिजिटल एसेट्स यानी क्रिप्टो करेंसी और NFT से होने वाली आय पर 30 फीसदी की दर से भारी-भरकम टैक्स लगाने का एलान भी किया है. खास बात यह है कि इस आय में वर्चुअल डिजिटल एसेट्स पर हुए घाटे को सेट-ऑफ भी नहीं किया जा सकेगा. इसके अलावा वर्चुअल डिजिटल एसेट्स के लेन-देन पर 1 फीसदी TDS भी लगेगा.
वित्त मंत्री ने आज अपने बजट भाषण में ऐलान किया कि वित्त वर्ष 2022-23 के दौरान भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) डिजिटल करेंसी की शुरुआत करेगा. इस डिजिटल करेंसी को निर्मला सीतारमण ने अपने भाषण में ‘डिजिटल रुपी’ यानी डिजिटल रुपया कहा है.
शिक्षा के लिए डिजिटल यूनिवर्सिटी शुरू की जाएगी:-
देश में शिक्षा प्रदान करने के लिए एक डिजिटल यूनिवर्सिटी के गठन का प्रस्ताव रखते हुए वित्त मंत्री ने कहा कि इसका निर्माण हब एवं स्पोक मॉडल के आधार पर किया जाएगा.
पर्सनल इनकम टैक्स में कोई राहत नहीं:-
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज अपने बजट में इनकम टैक्स चुकाने वाले करदाताओं को कोई राहत नहीं दी है. न तो पर्सनल इनकम टैक्स की दरों में कोई रियायत दी है और न ही आयकर के स्लैब में कोई बदलाव किया गया है.
वित्त मंत्री ने कहा कि आकांक्षी 112 जिलों में से 95 प्रतिशत में स्वास्थ्य, बुनियादी ढांचा के क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रगति है. डिजिटल भुगतान को बढ़ावा देने के लिए अनुसूचित वाणिज्यिक बैंकों द्वारा 75 जिलों में 75 डिजिटल बैंक स्थापित किए जाएंगे. भुगतान में देरी को कम करने के लिए एक ऑनलाइन बिल प्रणाली शुरू की जाएगी और इसका उपयोग सभी केंद्रीय मंत्रालय करेंगे.
LTCG टैक्स पर 15 फीसदी से ज्यादा सरचार्ज नहीं:-
किसी भी LTCG टैक्स पर 15 फीसदी से ज्यादा सरचार्ज नहीं लगाया जा सकता है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन का कहना है कि कोऑपरेटिव सोसायटी, जिनकी आमदनी 1 से 10 करोड़ रुपये के बीच है, उन पर सरचार्ज को 12 से घटाकर 7 फीसदी किया गया है.
कैपिटल गुड्स पर इंपोर्ट ड्यूटी में मिल रही छूट हटाई गई:-
कैपिटल गुड्स पर इंपोर्ट ड्यूटी में मिल रही छूट हटाई गई. कैपिटल गुड्स इंपोर्ट पर अब 7.5 फीसदी की दर से इंपोर्ट ड्यूटी लगेगी.
डिफेंस सेक्टर के लिए बड़ा एलान:-
डिफेंस सेक्टर के लिए बड़ा एलान हुआ है. डिफेंस सेक्टर में कैपेक्स का 68 फीसदी हिस्सा भारतीय कंपनियों के लिए सुरक्षित होगा.
बजट 2022: एजुकेशन सेक्टर से जुड़ी घोषणाएं:-
PM eविद्या के ‘वन क्लास वन TV चैनल’ प्रोग्राम को 12 से बढ़ाकर 200 TV चैनलों तक विस्तृत किया जाएगा. सभी राज्यों को इससे क्लास 1 से 12 तक क्षेत्रीय भाषाओं में पूरक शिक्षा देने में मदद मिलेगी. राज्यों को कृषि विश्वविद्यालयों का पाठ्यक्रम संशोधित करने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा ताकि प्राकृतिक, जीरो-बजट और ऑर्गेनिक फार्मिंग के साथ आधुनिक दौर की खेती की जरूरतों को पूरा किया जा सके.
Budget 2022 Highlights
वर्चुअल डिजिटल एसेट्स पर 30 फीसदी टैक्स:-
वर्चुअल डिजिटल एसेट्स पर 30 फीसदी टैक्स लगेगा. वर्चुअल डिजिटल एसेट्स के ट्रांसफर से होने वाली किसी भी कमाई पर 30 फीसदी की दर से टैक्स देना होगा. वर्चुअल डिजिटल एसेट्स के ट्रांसफर पर हुए नुकसान को सेट-ऑफ नहीं किया जा सकेगा. वर्चुअल डिजिटल एसेट्स के ट्रांसफर पर 1 फीसदी का TDS भी लगाया जाएगा.
NPS पर टैक्स राहत की सीमा 10 फीसदी से बढ़ाकर 14 फीसदी:-
राज्य कर्मचारियों के लिए NPS पर टैक्स राहत की सीमा 10 फीसदी से बढ़ाकर 14 फीसदी की जा रही है.
2021-22 में राजकोषीय घाटा GDP के 6.9% के बराबर:-
वित्त वर्ष 2021-22 में राजकोषीय घाटा GDP के 6.9% के बराबर रहेगा. पहले 6.8% रहने का अनुमान था. वित्त वर्ष 2022-23 में राजकोषीय घाटा GDP के 6.4% के बराबर रहने का अनुमान लगाया गया है.
एससी-एसटी किसानों को एग्रो-फॉरेस्ट्री के लिए मदद दी जाएगी.
नई पीढ़ी की 100 वंदे भारत ट्रेनें होंगी डेवलप:-
गतिशक्ति योजना के तहत वित्त मंत्री ने रेलवे के लिए भी एलान किए हैं. अगले 3 सालों में नई-पीढ़ी की 100 वंदे भारत ट्रेनें विकसित की जाएंगी. वहीं इस दौरान 100 नए कार्गो टर्मिनल बनाए जाएंगे. स्थानीय कारोबार को बढ़ावा देने के लिए ‘एक स्टेशन, एक उत्पाद’ की सोच को बढ़ावा दिया जाएगा. पीपीपी मॉडल से रेलवे का विस्तार किया जाएगा.
पब्लिक ट्रांसपोर्ट में ग्रीन तकनीक को बढ़ावा मिलेगा. बैटरी स्वैपिंग पॉलिसी को लाएंगे. सरकार बैटरी बनाने के लिए प्राइवेट सेक्टर को बढ़ावा देगी. इसके साथ ही रिजॉल्यूशन आसान करने के लिए IBC कानून को बदलेंगे.11:49 (IST) 1 Feb 2022
रोजगार बढ़ाने पर सरकार का फोकस:-
Deloitte India के पार्टनर ताप्ती घोष का कहना है कि MSME सेक्टर में रोजगार क्षमता, ई-कौशल, रोजगार सृजन और भर्ती पर अधिक ध्यान दिया जा रहा है. यह हाल के दिनों में बेरोजगारी की बढ़ोतरी को अच्छी तरह से दर्शाता है.
पीएम आवास योजना में 80 लाख नए मकान:-
वित्त मंत्री ने कहा कि पीएम आवास योजना के लिए 48000 करोड़ आवंटित किए गए हैं. इस योजना के तहत 80 लाख नए मकान बनाए जाएंगे.
पूर्वोत्तर के विकास के लिए 1500 करोड़ रुपये आवंटित:-
वित्त मंत्री ने कहा कि पूर्वोत्तर के विकास के लिए इस बजट में 1500 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं.
PLI स्कीम से 60 लाख नई नौकरियां की संभावना:-
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन का कहना है कि PLI स्कीम को अच्छी सफलता मिली है. इससे अगले 5 साल में 60 लाख नई नौकरियां पैदा होने की संभावना है. इसके अलावा 30 लाख करोड़ के अतिरिक्त प्रोडक्शन की उम्मीद है.
वित्त मंत्री ने बताए विकास के 4 पिलर:-
वित्त मंत्री ने बजट के दौरान विकास के 4 पिलर गिनाए हैं. इसमें 1 साल में 25000 किलोमीेटर हाईवे बनाना है. हेल्थ इंफ्रा को मजबूत करना. 25 साल के लिए ग्रोथ का ब्लूप्रिंट तैश्यार करना शामिल है. उनका कहना है कि देश की ग्रोथ सभी अर्थव्यवस्थाओं में सबसे ज्यादा रहने का अनुमान है.
100 गतिशक्ति टर्मिनल बनाए जाएंगे:-
वित्त मंत्री ने कहा है कि 100 गतिशक्ति टर्मिनल बनाए जाएंगे. इसके अलावा, हाईवे विस्तार पर 20 हजार करोड़ खर्च किया जाएगा.
हर साल 25000 किमी हाईवे बनाने का लक्ष्य:-
हर साल 25000 किमी हाईवे बनाने का लक्ष्य है. इसके अलावा समावेशी विकास बजट में सरकार की प्राथमिकता होगी. देश में उत्पादकता बढ़ाना लक्ष्य होगा. वहीं एनर्जी ट्रांसफॉर्मेशन पर निवेश बढ़ेगा.
बजट से देश के विकास को मिलेगा बल:-
वित्त मंत्री ने कहा कि यह बजट सिर्फ एक या 2 साल के लिए रोडमैप नहीं तैयार करेगा. बल्कि इसमें अगले 25 साल के लिए ब्लूप्रिंट तैयार किया गया है. इस बजट से देश के विकास को प्रोत्साहन मिलेगा. ज्यादा से ज्यादा नौकरियां पैदा होंगी.
30 लाख अतिरिक्त नौकरी देने की क्षमता:-
वित्त मंत्री का कहना है कि युवाओं पर सरकार का फोकस है. 30 लाख अतिरिक्त नौकरी देने की क्षमता है. इसके लिए सरकार पूरी क्षमता से काम कर रही है.
2022-23 में डिजिटल रुपये की शुरुआत:-
वित्त मंत्री ने वित्त वर्ष 2022-23 के दौरान देश में डिजिटल रुपये की शुरुआत किए जाने का एलान किया है उन्होंने कहा कि रिजर्व बैंक द्वारा “डिजिटल रुपये’ की शुरुआत करने से देश में करेंसी मैनेजमेंट में काफी सुधार होगा.
रक्षा क्षेत्र में कैपेक्स का 68 फीसदी हिस्सा भारतीय कंपनियों के लिए सुरक्षित होगा:-
वित्त मंत्री ने कहा कि रक्षा क्षेत्र में कैपेक्स का 68 फीसदी हिस्सा भारतीय कंपनियों के लिए सुरक्षित होगा.
5-G के लिए 2022 में स्पेक्ट्रम ऑक्शन किया जाएगा.:-
वित्त मंत्री ने कहा है कि 5-G के लिए 2022 में स्पेक्ट्रम ऑक्शन किया जाएगा.
प्रमुख भारतीय पुरुस्कार तथा सम्मान / Major Indian Awards And Honors
प्रमुख भारतीय पुरुस्कार तथा सम्मान / Major Indian Awards And Honors
प्रश्न.1➨ भारतीय ज्ञानपीठ पुरस्कार से पुरस्कृत सर्वप्रथम साहित्यकार हैlं
उत्तर➨ जी.शंकर कुरूप
प्रश्न.2➨ भारतीय ज्ञानपीठ पुरस्कार विजेता प्रथम महिला हिन्दी साहित्यकार हैlं
उत्तर➨ महादेवी वर्मा
प्रश्न.3➨ के० के० बिड़ला फाउण्डेशन द्वारा 1992 में साहित्य के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए किस सम्मान की स्थापना की गई?
उत्तर➨ सरस्वती सम्मान
प्रश्न.4➨ पुलित्जर पुरस्कार किस क्षेत्र में प्रदान किया जाता हैl
उत्तर➨ पत्रकारिता
प्रश्न.5➨ निम्नलिखित में से किसे बुकर पुरस्कार नहीं मिला हैl ?
उत्तर➨ विक्रम सेठ
प्रश्न.6➨ निम्नलिखित में से किस क्षेत्र के लिए प्रतिवर्ष मूर्तिदेवी पुरस्कार दिया जाता हैl
उत्तर➨ साहित्य
प्रश्न.7➨ ऑस्कर पुरस्कार प्रदान किया जाता हैl
उत्तर➨ नेशनल अकादमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एण्ड साइंसेज द्वारा
प्रश्न.8➨ निम्न में से कौन सा सन्गठन कलिंग पुरस्कार प्रदान करता हैl
उत्तर➨ यूनेस्को
प्रश्न.9➨ किस देश के भूतपूर्व राष्ट्रपति के नाम से रैमन मैग्सेसे पुरस्कार सम्बन्धित हैl
उत्तर➨ फिलीपिंस
प्रश्न.10➨ मैग्सेसे पुरस्कार से सम्मानित होने वाले प्रथम भारतीय हैlं
उत्तर➨ आचार्य विनोबा भावे
प्रश्न.11➨ निम्नलिखित में से कौन-सा सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार प्रतिष्ठित व्यक्तियों को दिया जाता हैl /
उत्तर➨ भारत रत्न
प्रश्न.12➨ नॉर्मन घोरलॉग पुरस्कार किस क्षेत्र में प्रदान किया जाता हैl
उत्तर➨ कृषि
प्रश्न.13➨ लॉरियस पुरस्कार किस क्षेत्र में उत्कृष्ट उपलब्धियों के लिए प्रदान किया जाता हैl
उत्तर➨ खेल
प्रश्न.14➨ धर्म की उन्नति के क्षेत्र में सराहनीय प्रयास हेतु कौन सा पुरस्कार प्रदान किया जाता हैl
उत्तर➨ टेम्पलटन
प्रश्न.15➨ राजीव गाँधी राष्ट्रिय सद्भावना पुरस्कार सर्वप्रथम किसे मिला था
उत्तर➨ मदर टेरेसा
प्रश्न.16➨ अत्याचारों के खिलाफ आवाज उठाने एवं संघर्ष करने वाली साहसी महिलाओं को कौन सा पुरस्कार प्रदान किया जाता हैl
उत्तर➨ नीरजा भनोट पुरस्कार
प्रश्न.17➨ नोबेल पुरस्कार कब आरम्भ किये गए
उत्तर➨ 1901ई०
प्रश्न.18➨ सी.वी.रमण को नोबेल पुरस्कार मिला था वर्ष
उत्तर➨ 1930में
प्रश्न.19➨ सुब्रह्मणयम चंद्रशेखर को किस क्षेत्र में नोबेल पुरस्कार मिला
उत्तर➨ भौतिकी
प्रश्न.20➨ निम्नलिखित में से किन दो भारतीयों का भौतिकी के क्षेत्र उल्लेखनीय कार्य के लिए नोबेल पुरस्कार दिया गया हैl?
उत्तर➨ सी० वी० रमण एवं सुब्रह्मण्यम चंद्रशेखर
प्रश्न.21➨ निम्नलिखित में से किन्हें नोबेल पुरस्कार नहीं मिला हैl ?
उत्तर➨ जवाहर लाल नेहरु
प्रश्न.22➨ मैरी क्युरी की दो भिन्न नोबेल पुरस्कार किन किन श्रेणियों में मिले थे
उत्तर➨ भौतिक तथा रसायन
प्रश्न.23➨ कौन सा पुरस्कार वैकल्पिक नोबेल पुरस्कार के नाम से जाना जाता हैl
उत्तर➨ राईट लिवलीहुड पुरस्कार
प्रश्न.24➨ भारत के एकमात्र नेता जिन्हें संघीय गृह मंत्री के पद पर रहते हुए भारत रत्न से सम्मानित किया गया हैl
उत्तर➨ बल्लभभाई पटेल
प्रश्न.25➨ किस विदेशी नागरिक को भारत रत्न सम्मान प्रदान किया गया हैl
उत्तर➨ नेल्सन मंडेला
प्रश्न.26➨ भारत रत्न से विभूषित वैज्ञानिक सी.एन.आर.राव सम्बन्ध हैl
उत्तर➨ रसायन विज्ञानं से
प्रश्न.27➨ वह पुरस्कार कौन-सा हैl जो श्रमिकों को उनके विशिष्ट प्रदर्शन नवाचार क्षमता, उत्पादकता और प्रदर्शन के क्षेत्र में असाधारण साहस और मानसिक तत्परता में उत्कृष्ट योगदान के लिए दिया जाता हैl ?
उत्तर➨ श्रम पुरस्कार
प्रश्न.28➨ निम्नलिखित में से गोल्डमैन पुरस्कार किस्से संबंधित हैl ?
उत्तर➨ पर्यावरण
प्रश्न.29➨ भारत में साहित्य के क्षेत्र में श्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए निम्नलिखित में से कौन-सा पुरस्कार प्रदान किया जाता हैl ?
उत्तर➨ भारतीय ज्ञानपीठ पुरस्कार
प्रश्न.30➨ साहित्य के क्षेत्र में उत्कृष्टता के लिए कौन सा पुरस्कार दिया जाता हैl
उत्तर➨ ज्ञानपीठ पुरस्कार
प्रश्न.31➨ भारतीय संविधान में शामिल किस भाषा के लिए 2011 तक ज्ञानपीठ पुरस्कार नहीं दिया गया ?
उत्तर➨ सिन्धी
प्रश्न.32➨ डॉ. रावुरी भारद्वाज को किस भाषा में अपने उत्कृष्ट साहित्यिक योगदान के लिए ज्ञानपीठ पुरस्कार के लिए चुना गया ?
उत्तर➨ तेलगु
प्रश्न.33➨ सरस्वती सम्मान किस क्षेत्र के विशिष्ट कार्य के लिए दिया जाता हैl
उत्तर➨ साहित्य
प्रश्न.34➨ सरस्वती सम्मान` का प्रथम प्राप्तकर्ता हैlं –
उत्तर➨ हरिवंशराय बच्चन
प्रश्न.35➨ तानसेन सम्मान किस राज्य सरकार ने शुरू किया हैl ?
उत्तर➨ मध्य प्रदेश
प्रश्न.36➨ किस क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य को पुलित्जर पुरस्कार के लिए मान्यता डी जाती हैl
उत्तर➨ साहित्य ओर पत्रकारिता
प्रश्न.37➨ ब्यास सम्मान किस क्षेत्र में उत्कृष्टता के लिए दिया जाता हैlं
उत्तर➨ साहित्य
प्रश्न.38➨ निम्नलिखित में से कौन-सा पुरस्कार उपन्यास के लिए दिया जाता हैl ?
उत्तर➨ बुकर पुरस्कार
प्रश्न.39➨ मैन बुकर पुरस्कार के लिए किन देशों के लेखकों पर विचार किया जाता हैl
उत्तर➨ राष्ट्रमंडल ओर आयरलैंड से अंग्रेजी के लेखक
प्रश्न.40➨ ग्रैमी पुरस्कार किस क्षेत्र में दिया जाता हैl
उत्तर➨ संगीत
प्रश्न.41➨ सिनेमा के क्षेत्र में उत्कृष्टता के लिए कौन सा पुरस्कार दिया जाता हैl
उत्तर➨ दादा साहब फाल्के पुरस्कार
प्रश्न.42➨ दादा साहब फाल्के पुरस्कार सर्वप्रथम किसे मिला ?
उत्तर➨ श्रीमती देविका रानी
प्रश्न.43➨ दादा साहब फाल्के प्रदान किया जाता हैl
उत्तर➨ सुचना एवं प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार द्वारा
प्रश्न.44➨ कलिंग पुरस्कार दिया जाता हैl
उत्तर➨ विज्ञान को लोकप्रिय बनाने के लिए
प्रश्न.45➨ धन्वन्तरी पुरस्कार किस क्षेत्र में प्रदान किया जाता हैl
उत्तर➨ चिकित्सा क्षेत्र
प्रश्न.46➨ विक्रम सारा भाई पुरस्कार किस क्षेत्र में दिया जाता हैl
उत्तर➨ अन्तरिक्ष अनुसन्धान
प्रश्न.47➨ एशियाई नोबेल पुरस्कार के नाम से जाना जाता हैl
उत्तर➨ रैमन मैग्सेसे पुरस्कार
प्रश्न.48➨ राजीव गाँधी पर्यावरण पुरस्कार दिया जाता हैl श्रेष्ठतर योगदान के लिए
उत्तर➨ स्वच्छ प्रौद्योगिकी एवं विकास में
प्रश्न.49➨ खेलकूद में उत्कृष्टता के लिए कौन सा पुरस्कार दिया जाता हैl
उत्तर➨ अर्जुन पुरस्कार
प्रश्न.50➨ खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए कौन सा पुरस्कार दिया जाता हैl
उत्तर➨ अर्जुन पुरस्कार
प्रश्न.51➨ खेल प्रशिक्षकों के लिए द्रोणाचार्य पुरस्कार किस वर्ष स्थापित किया गया
उत्तर➨ 1985ई०
प्रश्न.52➨ खेलों की कोचिंग में उत्कृष्टता के लिए निम्नलिखित मेसे कौन सा पुरस्कार दिया जाता हैl
उत्तर➨ द्रोणाचार्य पुरस्कार
प्रश्न.53➨ नोबेल पुरस्कार किस देश द्वारा दिए जाते हैlं
उत्तर➨ स्वीडन
प्रश्न.54➨ नोबेल पुरस्कार किसकी स्मृति में दिए जाते हैlं
उत्तर➨ अल्फ्रेड नावेल
प्रश्न.55➨ नोबेल पुरस्कार अधिक से अधिक कितने लोगों की भागीदारी में दिया जा सकता हैl
उत्तर➨ तीन
प्रश्न.56➨ भारत को प्रथम नोबेल पुरस्कार किस विषय के लिए दिया गया था
उत्तर➨ साहित्य
प्रश्न.57➨ नोबेल पुरस्कार विजेता प्रथम भारतीय हैlं
उत्तर➨ रविन्द्र नाथ टैगोर
प्रश्न.58➨ प्रो० अमर्त्य सेन को किस वर्ष अर्थशास्त्र का नोबेल पुरस्कार मिला ?
उत्तर➨ 1998
प्रश्न.59➨ अर्थशास्त्र में नोबेल पुरस्कार किसने स्थापित किया था
उत्तर➨ स्वीडन का सेंट्रल बैंक
प्रश्न.60➨ नोबेल पुरस्कार प्रतिवर्ष कहाँ बांटे जाते हैlं
उत्तर➨ स्टॉकहोम
प्रश्न.61➨ भारत रत्न से विभूषित प्रथम विदेशी हैlं
उत्तर➨ खान अब्दुल गफ्फार खान
प्रश्न.62➨ देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न से सम्मानित होने वाले प्रथम पूर्णत: विदेशी व्यक्ति हैlं
उत्तर➨ डॉ.नेल्सन मंडेला
प्रश्न.63➨ भारत रत्न का डिज़ाइन किस वृक्ष के पत्ते की तरह बनाया गया हैl
उत्तर➨ पीपल का वृक्ष
प्रश्न.64➨ निम्न में से भारत रत्न पाने वाला पहला संगीतकार कौन था
उत्तर➨ एम्.एस.सुब्बलक्ष्मी
प्रश्न.65➨ भारत रत्न सम्मान प्राप्त करने वाली पहली महिला हैlं
उत्तर➨ इंदिरा गाँधी
प्रश्न.66➨ निम्नलिखित में से कौन-सा विश्व का सर्वोच्च पर्यावरण संरक्षण पुरस्कार हैl ?
उत्तर➨ गोल्डन पांडा पुरस्कार
प्रश्न.67➨ जी. डी. गोयनका पुरस्कार…… के निर्माण और कारण को आगे बढ़ाने में व्यक्तियों द्वारा किए गए योगदान की पहचान करने के लिए स्थापित किया गया था
उत्तर➨ पत्रकारिता
प्रश्न.68➨ भारतीय ज्ञानपीठ पुरस्कार दिया जाता हैl
उत्तर➨ भारतीय भाषाओँ के साहित्यकारों को रचनात्मक लेखन के लिए प्रोत्साहन करने के लिए
प्रश्न.69➨ ज्ञानपीठ पुरस्कार के तहत कितनी राशि पुरस्कृत साहित्यकार को प्रदान की जाती हैl
उत्तर➨ 11 लाख
प्रश्न.70➨ ज्ञानपीठ पुरस्कार कब से प्रदान किया जा रहा हैl
उत्तर➨ 1965से
प्रश्न.71➨ ज्ञानपीठ पुरस्कार प्राप्त करने वाला प्रथम हिन्दी लेखक कौन था ?
उत्तर➨ सुमित्रानन्दन पंत
प्रश्न.72➨ कालिदास सम्मान प्रारम्भ किया गया
उत्तर➨ मध्य प्रदेश सरकार द्वारा
प्रश्न.73➨ राष्ट्रिय एकता पर बनी सर्वोतम फीचर फिल्म को किस पुरस्कार से सम्मानित किया जाता हैl
उत्तर➨ नर्गिस दत पुरस्कार
प्रश्न.74➨ सिनेमा के लिए में योगदान देने के लिए निम्न में से किसके नाम पर सर्वोच्च पुरस्कार दिया जाता हैl
उत्तर➨ दादा साहब फाल्के
प्रश्न.75➨ निम्नलिखित में से किसे दादा साहब फाल्के पुरस्कार का प्राप्तकर्ता कौन नहीं था
उत्तर➨ जेमिनी गनोषण
प्रश्न.76➨ ऑस्कर पुरस्कार किस क्षेत्र में श्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए दिए जाते हैlं
उत्तर➨ फिल्म
प्रश्न.77➨ सिनेमा के क्षेत्र में आजीवन उपलब्धियों के लिए ऑस्कर पाने वाले पहले भारतीय कौन थे ?
उत्तर➨ सत्यजीत रे
प्रश्न.78➨ किस क्षेत्र में असाधारण योगदान के लिए शांतिस्वरूप भटनागर पुरस्कार दिया जाता हैl
उत्तर➨ विज्ञान
प्रश्न.79➨ जीवन में विज्ञान के लिए उपयोग को लोकप्रिय बनाने का प्रयत्न करने वाले लोगों को यूनेस्को द्वारा निम्नलिखित में से कौन सा पुरस्कार दिया जाता हैl
CTET Cut-Off 2022: जानें कितना जा सकता है SC, ST, OBC, Gen CTET परीक्षा का कट-ऑफ
CTET कट ऑफ 2022 SC, ST OBC, GEN चयन अंक
CTET कट ऑफ 2021 SC, ST, OBC, जनरल सिलेक्शन मार्क्स सेंट्रल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट 16 दिसंबर 2021 से 13 जनवरी 2022 तक निर्धारित है। बड़ी संख्या में आवेदक CTET परीक्षा देते हैं। वे 2021 के लिए निर्धारित सीCTET परीक्षा, परिणामों की एक सूची और एक चयन पीडीएफ का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित CTET
CTET कट ऑफ 2021
केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा 16 दिसंबर से 13 जनवरी 2021 तक निर्धारित है और परीक्षा संबंधित विभाग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार करायी गयी है.
सक्षम प्राधिकारी द्वारा परिणाम ऑनलाइन उपलब्ध कराने के बाद, आप इस पृष्ठ के माध्यम से CTET 2021 परिणाम, कटऑफ और स्कोरकार्ड की जांच कर सकते हैं।
CTET परीक्षा का आयोजन केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद (CBSE) द्वारा प्रतिवर्ष शिक्षक बनने के इच्छुक आवेदकों की पात्रता और पात्रता का विश्लेषण करने के लिए किया जाता है।
जिन आवेदकों ने 20 अक्टूबर, 2021 तक इसके लिए आवेदन किया था, उपयुक्त आवेदकों ने लिखित परीक्षा दी। नेशनल काउंसिल फॉर टीचर एजुकेशन के अनुसार, इसने कक्षा 1 से 8 वीं के लिए शिक्षक के रूप में नियुक्त होने वाले व्यक्ति के लिए न्यूनतम आवश्यकताओं को स्थापित किया।
तकनीकी खामी के चलते स्थगित हुई थी परीक्षा
CTET परीक्षा का आयोजन पहले 16 दिसंबर 2021 से किया जाना था, लेकिन कुछ तकनीकी खामियों की वजह से इसे स्थगित कर दिया गया था। इसके बाद यह परीक्षा 22 दिसंबर 2021 से शुरू हुई थी। इसका आयोजन 2 पालियों में किया जा रहा है। पहली बार परीक्षा का आयोजन ऑनलाइन मोड में किया जा रहा है। सीटेट पेपर 150 मार्क्स का है।
CTET कट ऑफ मार्क्स 2021
एक आवेदक को शिक्षण पद के लिए पात्र होने के लिए न्यूनतम योग्यता के रूप में शिक्षक पात्रता परीक्षा। स्वयं को प्रस्तुत करने वाले सभी आवेदकों ने सूचित किया कि संबंधित सेवा CTET 2021-22 का परिणाम और स्कोरबोर्ड प्रकाशित करेगी।
CTET उस व्यक्ति के लिए न्यूनतम योग्यता है जो शिक्षक बनने का इरादा रखता है। केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा विभिन्न भर्ती प्रक्रियाओं में शिक्षकों की गुणवत्ता के लिए राष्ट्रीय मानक और एक बेंचमार्क प्रदान करती है।
प्रत्येक वर्ष, केंद्रीय शिक्षकों की पात्रता परीक्षा में बड़ी संख्या में आवेदक उपस्थित होते हैं, और योग्य आवेदक भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन के लिए उपयुक्त होते हैं। विभाग द्वारा जारी किए जाने के बाद आवेदक CTET कट ऑफ 2021 कैटेगरीवाइज चेक कर सकते हैं।
CTET अपेक्षित कट ऑफ 2021
उपस्थित होने वाले सभी आवेदक कट-ऑफ या CTET 2021 श्रेणीवार – एससी एसटी ओबीसी जनरल (आरक्षित नहीं) की जांच कर सकते हैं। उसके बाद, वे अपने परिणाम का अनुमान लगा सकते हैं – केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए अर्हता प्राप्त करेंगे या नहीं।
Structure and content of the CTET – As per the official information brochure, all examination questions are multiple-choice questions (MCQ) with 4 alternative options. Each one carries 1 point and no negative score.
The central teacher’s eligibility test consists mainly of two papers.
पेपर 1 उन लोगों के लिए जो कक्षा 1 से 5 तक शिक्षक बनना चाहते हैं।
बाल विकास और शिक्षाशास्त्र (अनिवार्य), भाषा 1 और भाषा 2, गणित, पर्यावरण अध्ययन के कुल 150 प्रश्न। प्रत्येक भाग में 30 प्रश्न या 30 अंक होते हैं।
पेपर 2 किसी ऐसे व्यक्ति के लिए जो कक्षा 6-8 का शिक्षक बनना चाहता है।
बाल विकास और शिक्षाशास्त्र, भाषा 1 और 2, और संबंधित विषयों के कुल 150 प्रश्न – गणित और विज्ञान, सामाजिक विज्ञान के प्रोफेसर।
CTET कट ऑफ प्रेडिक्शन 2021
CTET योग्य उम्मीदवारों की प्रयोज्यता केंद्र सरकार के स्कूलों जैसे KVS, NVS, तिब्बती सेंट्रल स्कूल, UTS पर लागू होती है। आवेदक प्रशासन स्कूल गैर सहायता प्राप्त निजी स्कूलों में भी आवेदन कर सकते हैं।
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के अनुसार शिक्षक पात्रता परीक्षा को शिक्षकों के लिए न्यूनतम योग्यता माना जाता है। योग्य उम्मीदवार किराए के लिए आवेदन कर सकते हैं। नामांकन के लिए CTET योग्यता प्रमाण पत्र सभी श्रेणियों के लिए जीवन भर के लिए होगा।
CTET Expected Cut Off 2021 :-
Category
Cutoff (प्रत्याशित)
General
87-90
OBC
82-85
SC
80-83
ST
80-83
Passing Percentage
General
60%
OBC
55%
SC
55%
ST
55%
CTET कट ऑफ 2021 को प्रभावित करने वाले कारक
वास्तव में परीक्षा के लिए उपस्थित होने वाले आवेदकों की कुल संख्या। परीक्षा की कठिनाई का स्तर और परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले आवेदकों की संख्या।
CTET Previous Year Cut Off trends
Category
July 2019
Dec 2019
2018
2017
2016
2015
General
90
87
90
87
80-87
87
OBC
82.5
85
85
85
78-85
85
SC
82.5
80
80
80
72-80
80
ST
82.5
80
80
80
70-80
80
सभी प्रिय आवेदकों को सूचित किया गया है कि आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार CTET 2022 के परिणाम की तिथि 15 फरवरी, 2022 है। इसलिए समय-समय पर परीक्षा परिणाम, कट ऑफ और अन्य जानकारी के बारे में नवीनतम अपडेट के लिए बने रहें।
CTET कट ऑफ मार्क्स 2021 की जांच कैसे करें
आवेदक जो पेपर 1 और 2 में उपस्थित हुए हैं, उन्हें आधिकारिक कट-ऑफ अंक प्राप्त करने के लिए प्रक्रियाओं का पालन करना चाहिए। शिक्षा (सीबीएसई)।
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) के माध्यम से जारी होने के बाद सेंट्रल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट के कट-ऑफ मार्क्स दोनों पेपर 1 और पेपर 2 के लिए होंगे।
परिणाम की जांच करने और कट ऑफ करने के लिए आपको केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
उसके बाद, स्क्रीन पर CTET का आधिकारिक होमपेज खुल जाएगा, फिर कट-ऑफ और क्वालिफाइंग मार्क्स लिंक पर क्लिक करें।
फिर स्क्रीन पर श्रेणी-वार कट-ऑफ अंक दिखाई देंगे।
अब, CTET कटऑफ 2021 श्रेणी-वार जांचने के लिए पीडीएफ फाइल डाउनलोड करें।
16 दिसंबर से 13 जनवरी 2022 तक 16 दिसंबर को होने वाली केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) की समीक्षा। संबंधित मंत्रालय CTET कट ऑफ 2021 योग्यता संकेतों को विस्तार से प्रकाशित करेगा।
ESIC भर्ती 2022: कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ESIC) ने 3847 अपर डिवीजन क्लर्क या क्लर्क-कैशियर, मल्टी-टास्किंग स्टाफ और स्टेनोग्राफर पदों की भर्ती के लिए ESIC भर्ती 2022 अधिसूचना जारी की है। ESIC एक वैधानिक निकाय है जो भारत सरकार के श्रम और रोजगार मंत्रालय के स्वामित्व में आता है। इस प्रतिष्ठित संगठन में सरकारी नौकरी पाने के लिए 10वीं, 12वीं पास और स्नातकों के लिए यह एक सुनहरा अवसर है। उम्मीदवारों का चयन विभिन्न क्षेत्रों के लिए नियमित आधार पर सीधी भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से किया जाएगा। ईएसआईसी भर्ती 2022 के लिए चयन प्रक्रिया एक देशव्यापी प्रतियोगी परीक्षा (ऑनलाइन टेस्ट) के माध्यम से होगी, जिसके बाद भाषा प्रवीणता परीक्षा होगी।
ईएसआईसी भर्ती 2022
कर्मचारी राज्य बीमा निगम ने ईएसआईसी यूडीसी भर्ती के लिए 1735 रिक्तियों, ईएसआईसी एमटीएस भर्ती के लिए 1964 रिक्तियों और ईएसआईसी स्टेनो भर्ती के लिए शेष 165 रिक्तियों की घोषणा की है। सभी इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों को अपने कैलेंडर को बुकमार्क करना होगा क्योंकि ऑनलाइन पंजीकरण 15 जनवरी 2022 से 15 फरवरी 2022 तक खुला रहेगा। आवेदकों को केवल ऑनलाइन आवेदन करना होगा और किसी अन्य के माध्यम से आवेदकों को स्वीकार नहीं किया जाएगा। एक व्यक्तिगत आवेदक प्रत्येक पद के लिए अलग-अलग आवेदन पत्र जमा करके 1 से अधिक पदों के लिए आवेदन कर सकता है। यूडीसी, एमटीएस और स्टेनोग्राफर पदों के लिए ईएसआईसी भर्ती 2022 के बारे में अधिक जानकारी के लिए पूरा लेख पढ़ें।
ईएसआईसी भर्ती 2022
कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ESIC) ने अपने क्षेत्रीय कार्यालयों के लिए 3847 UDC, MTS और स्टेनो रिक्तियों की घोषणा की है। ईएसआईसी यूडीसी भर्ती 2022 में रुचि रखने वाले उम्मीदवार यहां से भर्ती प्रक्रिया का सारांश देख सकते हैं।
अपर डिवीजन क्लर्क, मल्टी टास्किंग स्टाफ और स्टेनोग्राफर पदों की भर्ती के लिए आधिकारिक और विस्तृत ईएसआईसी अधिसूचना पीडीएफ 28 दिसंबर 2021 को https://www.esic.nic.in पर जारी की गई है। संपूर्ण विवरण में चयन प्रक्रिया शामिल है, ईएसआईसी भर्ती अधिसूचना पीडीएफ में परीक्षा पैटर्न, पाठ्यक्रम, पात्रता मानदंड, रिक्ति, आवेदन शुल्क का उल्लेख किया गया है। इच्छुक उम्मीदवार उस क्षेत्र के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर सकते हैं जिसकी उन्हें तलाश है
Employees’ State Insurance Corporation (ESIC) has released official notifications for all regional offices on 28th December 2021 for 3847 Upper Division Clerk, Multi-Tasking Staff & Stenographer posts. Check all the important dates for ESIC Recruitment 2022 from the below table-
ESIC Recruitment 2022: Important Dates
Events
Dates
ESIC Notification Release Date
28th December 2021
ESIC Online Application Starts
15th January 2022
Last Date to Apply Online for ESIC
15th February 2022
Last Date to Pay the Application fee
15th February 2022
ESIC Admit Card 2022
—
ESIC Exam Date 2022
—
ESIC Vacancy 2022
A total of 3847 UDC, Stenograpger, and MTS vacancies has been announced for various regions through ESIC recruitment 2022. Out of the total vacancies, 1735 are for Upper Division Clerk, 165 for Stenographer, and the remaining 1964 for Multi-Tasking Staff. The complete vacancy distribution for ESIC Vacancy 2022 has been tabulated below-
ESIC Vacancy 2022 for UDC, MTS & Steno
Regions
UDC
MTS
Steno
Total
Andhra Pradesh
07
26
02
35
Bihar
43
37
16
96
Chattisgarh
17
21
03
41
Delhi
235
292
30
557
Goa
13
12
01
26
Ahemdabad
136
127
06
269
Jammu Kashmir
08
—
01
09
Haryana (Faridabad/Ambala)
96
76
13
185
Himachal Pradesh
29
15
—
44
Jharkhand
06
26
—
32
Karnataka
199
65
18
282
Kerala
66
60
04
130
Madhya Pradesh
44
56
02
102
Maharashtra
318
258
18
594
Guwahati/Assam
01
17
—
18
Odisha
30
41
03
74
Puducherry
06
07
01
14
Punjab
81
105
02
188
Rajasthan
67
105
15
187
Tamil Nadu
150
219
16
385
Telangana
25
43
04
72
Uttar Pradesh
36
119
05
160
Uttarakhand
09
17
01
27
West Bengal & Sikkim
113
203
04
320
Total Vacancies
1735
1947
165
3847
ESIC Recruitment 2022 Apply Online
The application process for ESIC Recruitment 2022 for UDC, Steno & MTS will be started on the official website https://www.esic.nic.in/ from 15th January 2022 onwards. The last date for online registration has been scheduled for 15th February 2022. The candidates are advised to apply for ESIC Recruitment 2021-2022 much before the last date to avoid last-minute technical glitches.
ईएसआईसी भर्ती 2022 के लिए आवेदन कैसे करें?
उम्मीदवारों को केवल ऑनलाइन मोड के माध्यम से ईएसआईसी भर्ती 2022 के लिए अपने ऑनलाइन आवेदन पत्र जमा करने होंगे। आप सीधे उपरोक्त लिंक पर क्लिक कर सकते हैं या आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं और नीचे दिए गए चरणों का पालन कर सकते हैं।
कर्मचारी राज्य बीमा निगम की आधिकारिक वेबसाइट @esic.nic.in पर जाएं
होम पेज पर, विकल्प पढ़ने पर क्लिक करें- “ईएसआईसी में यूडीसी / एमटीएस / स्टेनो के पद पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन करें”
जिस पद के लिए आप आवेदन करना चाहते हैं उसे चुनें।
आपको पंजीकरण पृष्ठ पर पुनः निर्देशित किया जाएगा, अब आपको वहां आवश्यक विवरण जैसे नाम, संपर्क विवरण आदि भरना होगा।
आपकी पंजीकरण प्रक्रिया को मान्य करने के लिए आपके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी भेजा जाएगा, आपको बस उस ओटीपी को ईएसआईसी पोर्टल पर भरना होगा।
पंजीकरण प्रक्रिया की पुष्टि करने के बाद, आप आवेदन पत्र भरने में सक्षम होंगे। यहां आपको मांगी गई डिटेल्स भरनी हैं।
अपनी आवेदन प्रक्रिया को पूरा करने के लिए, उम्मीदवारों को अपने आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा।
आवेदन पत्र में आवश्यक दस्तावेजों को निर्धारित आकार में अपलोड करें।
आवेदन प्रक्रिया पूरी करने के बाद, उम्मीदवारों को आवेदन पत्र डाउनलोड करना होगा और आगे की परीक्षा प्रक्रिया के लिए आवेदन पत्र का प्रिंटआउट भी लेना होगा।
ESIC Recruitment 2022 Salary Structure
The salary structure for all 3 posts Upper Division Clerk (UDC), Multi-Tasking Staff (MTS) & Stenographer is released along with ESIC recruitment 2022 notification. The salary for the eligible candidates will be as per the 7th Central Pay Commission including the basic pay and additional perks & allowances. Check the post-wise salary will be as follows-
Posts
Salary
Upper Division Clerk & Stenographer
Pay Level – 4 (Rs. 25,500-81,100)
Multi-Tasking Staff
Pay Level – 1 (Rs. 18,000-56,900)
ESIC Recruitment 2022 Application Fee
The candidates have to pay the required application fee for which has been categorised as below:
ईएसआईसी भर्ती 2022 के लिए आवेदन करने के लिए पात्र होने के लिए, उम्मीदवारों को आवश्यक पात्रता मानदंडों को पूरा करना होगा जिन्हें ईएसआईसी भर्ती अधिसूचना में विस्तृत किया गया है। शिक्षा योग्यता और आयु सीमा को आवेदन प्राप्त करने की अंतिम तिथि यानी 15 फरवरी 2022 को माना जाएगा। उसी पर नीचे चर्चा की गई है-
ईएसआईसी यूडीसी पात्रता मानदंड
शैक्षिक योग्यता- उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या समकक्ष से डिग्री होनी चाहिए। उसे ऑफिस सूट और डेटाबेस के उपयोग सहित कंप्यूटर का कार्यसाधक ज्ञान होना चाहिए।
आयु सीमा– ईएसआईसी यूडीसी भर्ती 2022 के लिए आवेदन करने के लिए पात्र होने के लिए उम्मीदवार की आयु 15 फरवरी 2022 तक 18 से 27 वर्ष से कम होनी चाहिए।
ईएसआईसी एमटीएस पात्रता मानदंड
शैक्षिक योग्यता- उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय और बोर्ड से मैट्रिक या समकक्ष पास होना चाहिए।
आयु सीमा- ईएसआईसी एमटीएस भर्ती 2022 के लिए आवेदन करने के लिए पात्र होने के लिए उम्मीदवार की आयु 15 फरवरी 2022 तक 18 से 25 वर्ष से कम होनी चाहिए।
ईएसआईसी स्टेनो पात्रता मानदंड
शैक्षिक योग्यता– उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या विश्वविद्यालय से 12 वीं कक्षा पास या समकक्ष होना चाहिए
आयु सीमा– ईएसआईसी स्टेनो भर्ती 2022 के लिए आवेदन करने के लिए पात्र होने के लिए उम्मीदवार की आयु 15 फरवरी 2022 को 18 से 27 वर्ष से कम होनी चाहिए।
स्किल टेस्ट- डिक्टेशन: 10 मिनट @ 80 शब्द प्रति मिनट और ट्रांसक्रिप्शन: 50 मिनट (अंग्रेजी), 65 मिनट (हिंदी) (केवल कंप्यूटर पर)।
ESIC Recruitment 2022 Selection Process
. कर्मचारी राज्य बीमा निगम यूडीसी, स्टेनोग्राफर और एमटीएस पदों के लिए चयन प्रक्रिया के अनुसार योग्य उम्मीदवारों की भर्ती करेगा। ईएसआईसी भर्ती 2022 परीक्षा के लिए चयन प्रक्रिया सभी पदों के लिए अलग है। तीनों पदों के लिए पद-वार चयन प्रक्रिया नीचे दी गई है
Upper Division Clerk– Prelims, Mains, Skill Test
Multi Tasking Staff- Prelims, Mains
Stenographer-Written Test, Skill Test
ESIC UDC & MTS Exam Pattern 2022
The ESIC Exam Pattern for Phase-I & Phase-II Examination for Upper Division Clerk & Multi Tasking Staff is the same. There will be no skill test in the Multi-Tasking Staff recruitment process.
The Preliminary Exam is of qualifying nature.
The marks scored in Mains Exam will be the deciding factor for final selection.
There will be a negative marking of one-fourth mark for each incorrect answer.
There will be Multiple Choice Questions in both Phase-I & Phase-II.
Phase-1 Prelims Exam
S. No.
Name of the Test (ObjectiveTests)
No. of Questions
Max. Marks
Duration
1
General Intelligence and Reasoning
25
50
1 hour (60 minutes)
2
General Awareness
25
50
3
Quantitative Aptitude
25
50
4
English Comprehension
25
50
Total
100
200
Phase-2 Mains Exam
S. No.
Name of the Test (Objective Tests)
No. of questions.
Max.Marks
Duration
1
General Intelligence and Reasoning
50
50
2 hours
2
General Awareness
50
50
3
Quantitative Aptitude
50
50
4
English Comprehension
50
50
Total
200
200
ESIC Stenographer Exam Pattern 2022
The ESIC Stenographer Exam Pattern includes two stages- Objective type online test & Skill Test.
Phase-1 Main Examination
S. No.
Name of the Test (ObjectiveTests)
No. of Questions
Max. Marks
Time
1
English Language & Comprehension
100
50
70 minutes
2
Reasoning Ability
50
50
35 minutes
3
General Awareness
50
50
25 minutes
Total
100
200
Phase-2 Skill Test
The candidates who qualify in Mains Exam will have to appear in the skill test which is qualifying in nature. The candidates will be given one dictation for 10 minutes in English or Hindi (as opted by the candidates in the Online Application Form) at the speed of 80 words per minute.
Language
Time Duration (for all categories)
Time duration for PWD
English
50 minutes
70 minutes
Hindi
65 minutes
90 minutes
ESIC Minimum Qualifying Marks
As mentioned in the notification, the candidates have to score more than the minimum qualifying marks to get shortlisted for the ESIC Recruitment 2022 vacancies. Check the category-wise ESIC Minimum Qualifying Marks from the below table-
Category
Qualifying Marks
UR
45%
OBC
40%
SC, ST, ESM
35%
PWD
30%
ESIC Recruitment 2022 Admit Card
कि ईएसआईसी ईएसआईसी भर्ती 2022 के माध्यम से अपर डिवीजन क्लर्क, मल्टी-टास्किंग स्टाफ और स्टेनोग्राफर के पद के लिए उम्मीदवारों की भर्ती के लिए कंप्यूटर आधारित टेस्ट और कौशल परीक्षा आयोजित करेगा। प्रत्येक चरण के लिए, ईएसआईसी प्रवेश पत्र जारी किए जाएंगे और उम्मीदवार इसे आधिकारिक से डाउनलोड कर सकते हैं। कर्मचारी राज्य बीमा निगम की वेबसाइट (https://www.esic.nic.in/)। एडमिट कार्ड परीक्षा की तारीख से करीब 10 से 15 दिन पहले उपलब्ध करा दिए जाएंगे।
ESIC Recruitment 2022 Result
. कर्मचारी राज्य बीमा निगम ईएसआईसी परिणाम 2022 के माध्यम से भर्ती प्रक्रिया के अगले चरण के लिए चुने गए उम्मीदवारों के नामों की घोषणा करेगा। परिणाम आधिकारिक वेबसाइट https://www.esic.nic.in/ पर अपलोड किया जाएगा। उम्मीदवारों को वहां से अपनी योग्यता स्थिति की जांच करनी होगी। प्रीलिम्स, मेन्स और स्किल टेस्ट के लिए ईएसआईसी परिणाम प्रत्येक चरण की परीक्षा आयोजित करने के बाद अलग से जारी किया जाएगा
ESIC Recruitment 2022 Cut Off
कट ऑफ अंक ईएसआईसी भर्ती प्रक्रिया के प्रत्येक चरण के परिणाम के साथ जारी किए जाएंगे। कट-ऑफ अंक पिछले वर्ष के कट-ऑफ अंकों के रुझान, परीक्षा के कठिनाई स्तर, परीक्षा में उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों और भर्ती अभियान के लिए जारी रिक्तियों की संख्या के आधार पर तय किए जाते हैं।
ESIC UDC Cut Off
पिछली बार, 2019 में अपर डिवीजन क्लर्क के लिए ESIC परीक्षा आयोजित की गई थी, पिछले वर्ष के कट-ऑफ अंकों पर एक नज़र डालें।
ESIC UDC Cut Off 2019
Region
UR
SC
ST
OBC
EWS
Andhra Pradesh
165
151
126
—
127
Bihar
165
122.5
123
163
155.5
Chhattisgarh
141
99.5
96
125.5
92
Delhi D (M) D
148
111.5
109.5
117.5
97
Delhi HQRS
157.5
142
127.5
140.5
131.5
Delhi RO
169.5
147
114.5
155
149.5
Goa
156
—
—
140.5
141
Gujarat
161
151
118.5
145.5
135
Himachal Pradesh
150
112
—
107
120.5
J&K
151
—
80.5
—
—
Jharkhand
168.5
114
124
—
123
Karnataka
153.5
128.5
118
141
125
Kerala
167.5
118.5
—
162.5
129
Madhya Pradesh
153
118.5
112
139.5
104
Maharashtra
161
151
126
150
133.5
North East Regions
158
117
132.5
129
99.5
Orissa
163.5
152
118.5
161
137.5
Puducherry
155
126.5
—
155
126
Punjab
169
131.5
—
146.5
119.5
Rajasthan
164
135
141.5
151.5
145.5
Tamil Nadu
163.5
147
109.5
159.5
117
Telangana
163
146
136
152.5
139
Uttar Pradesh
162.5
132
—
147
144
Uttrakhand
163
—
—
123
131.5
West Bengal
165
133
98
151
119.5
ESIC MTS Cut Off Marks
पिछले साल ESIC ने 2012 में मल्टी टास्किंग स्टाफ के लिए भर्ती प्रक्रिया आयोजित की थी और कट-ऑफ अंक इस प्रकार थे-
RRB NTPC CBT 2 का आयोजन 14 से 18 फरवरी तक RRB NTPC Result 2021 Region-wise:-
RRB सीबीटी1 रिजल्ट जारी, यहां चेक करें रीजन वाइज सेलेक्टेड कैंडिडेट्स की लिस्ट और कट-ऑफ
RRB NTPC Result 2021 Region Wise Selected Candidates List, Cut-Off: आरआरबी एनटीपीसी परिणाम 2021 जारी हो गया है। अब तक, मुजफ्फरपुर, भोपाल, मुंबई, अहमदाबाद, चेन्नई, कोलकाता और पटना सहित कई क्षेत्र के नतीजे आ गए हैं।
RRB NTPC Result 2021 Region Wise Selected Candidates List, Cut-Off: Railway Recruitment Board Non Technical Popular Category, RRB NTPC Result 2021 की घोषणा कर दी गई है। भारतीय रेलवे के भर्ती बोर्ड ने दिसंबर 2020 से दिसंबर 2021 तक अलग-अलग महीनों में आयोजित पहली सीबीटी परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है। क्षेत्रीय आरआरबी आरआरबी एनटीपीसी के लिए दूसरे सीबीटी-2 के लिए चुने गए उम्मीदवारों की सूची जारी करने की प्रक्रिया में हैं।
उम्मीदवारों की सूची के अलावा, आरआरबी ने शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों के लिए कट ऑफ भी जारी किया है। इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से पैतीस हजार से अधिक रिक्तियों को भरा जाएगा।
शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को अब तारीखों की घोषणा होने के बाद परीक्षा के लिए RRB NTPC CBT 2 का आयोजन 14 से 18 फरवरी तक उपस्थित होना होगा।
RRB NTPC Result 2021: Region wise Cut off and candidates list:-